Site icon News India Official

बिहार में जेडीयू और भाजपा के बीच गठबंधन, कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड में तनाव

JDU

Image Source: theweek

जेडीयू ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर नई सरकार बना चुकी है। इस आधार पर जेडीयू की राहें इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस यानी कि (इंडिया गठबंधन) से भी जुदा हो गई हैं। वहीं, इस बीच कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। जेडीयू नेता और जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कांग्रेस अछूत बताया। वहीं, अब उनके बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और माफी मांगने को कहा हैं।

इस संबंध में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के महसचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, “कल जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा की कांग्रेस पार्टी अछूत हैं। हम उनसे कहना चाहते हैं कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्याग्रह कर संविधान स्थापित किया और समाज को छूआछूत के दंश से निजात दिलाई थी। “

‘समानता का हक दिलाकर रहेगी कांग्रेस’
उन्होंने ये भी कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि सामाजिक न्याय की राजनीति का दावा करने वालों के मन में भी छूआछूत का भाव मौजूद है। क्या यह सत्ता के लिए गोडसे से समझौता करने का परिणाम है? कांग्रेस इस सोच से पहले भी लड़ी थी, अब भी लड़ेगी और सही मायनों में सामाजिक न्याय और समानता का हक दिलाकर रहेगी। इस दौरान उन्होंने केसी त्यागी से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से तुरंत माफी मांगने को कहा।

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
इस सब से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन में दरार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन बनाया था, लेकिन अब यह गठबंधन कांग्रेस के गैर जिम्मेदार व्यवहार और हठधर्मिता की वजह से टूटने के कगार पर हैं।

‘कांग्रेस अछूत हो चुकी थी’
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने दावा किया कि कोई पार्टी कांग्रेस को साथ लाने के लिए तैयार नहीं थी। कांग्रेस अछूत हो चुकी थी। जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर सबसे निवेदन किया तब दूसरी पार्टी राजी हुई, लेकिन कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार का अपमान किया।

केसी त्यागी ने कहा कि वह यह नहीं समझ नहीं पा रहे हैं कि इंडिया गठबंधन किस तरह भारतीय जनता पार्टी का सामना करेगा? बीजेपी ने धरातल पर काफी काम किया है, ऐसे में उससे लड़ने के लिए जिस प्रकार का काम होना चाहिए वह कहीं नहीं दिख रहा है।

Team Profile

Utkarsh TyagiNews Writer
Utkarsh Tyagi is a dedicated student with a fervent passion for journalism. His commitment to the field is evident in his pursuit of knowledge and skills in the realm of media and communication. Utkarsh aspires to contribute meaningfully to the world of journalism, driven by a genuine interest in staying informed and sharing impactful stories. With a keen eye for detail and a thirst for knowledge, he is poised to make a mark in the ever-evolving landscape of journalism.
Exit mobile version