संसद के मॉनसून सत्र में कल पेश होगा आम बजट, आज पेश किया गया आर्थिक सर्वे

Image Source: ShresthBharat
नई सरकार बनने के बाद संसद अपने दूसरे राउंड के लिए तैयार है। संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। आज नीट के मुद्दे पर संसद में बहस हुई। विपक्ष ने सरकार और शिक्षा मंत्री को नीट के मुद्दे पर घेरा। कल का दिन सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। कल सरकार अपना आम बजट पेश करेगी। सरकार ने आज आर्थिक सर्वे पेश किया जिसमें बीते सालों का ब्योरा बताया जाता है। आर्थिक सर्वे में आने वाले बजट की झलक भी दिखाई जाती है। कल सरकार के लिए विपक्ष के सामने बजट पेश करना एक बड़ी चुनौती है।
जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से किसी न किसी मुद्दे पर सरकार विपक्ष के सवालों में घिरती नजर आई है। कभी नीट परीक्षा, कभी ट्रेन हादसा, कभी हाथरस भगदड़, इन सभी मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को संसद और संसद के बाहर घेरना जारी रखा है। इस बार विपक्ष की संख्या पिछले 2 टर्म से अधिक है। इस बार का विपक्ष मजबूती से मोदी सरकार के सामने डट कर खड़ा है। ऐसी परिस्थिति में सरकार का बजट पेश करना चुनौतीपूर्ण रहेगा। विपक्ष सरकार के सामने बेरोजगारी, प्रति व्यक्ति आय, महंगाई जैसे मुद्दे उठाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि सरकार किस प्रकार अपने बजट में आम जनता को राहत देकर विपक्ष के सवालों को खारिज करेगी या फिर विपक्ष बजट में लूप होल निकाल लेगी।
आर्थिक सर्वे के महत्वपूर्ण बिन्दु
बजट पेश करने से पहले हर सरकार आर्थिक सर्वे को पेश करती है। आर्थिक सर्वे में पिछले साल का पूरा ब्योरा होता है, जिसमें सरकार द्वारा किए गए कार्यों से आर्थिक स्थिति किस स्तर पर है। साथ ही आने वाले समय में सरकार की नजर में जिन मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा उसका पूरा ब्योरा दिया जाता है। आर्थिक सर्वे में कृषि सेक्टर पर ध्यान देने पर जोर दिया गया है।
भारत को ड्रोन हब बनाने, देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने, महिला स्वरोजगार में तेजी लाने, निजी निवेश की रफ्तार तेज करने, जीडीपी ग्रोथ, बैंकों की बैलेंस शीट दुरुस्त करने, विदेशी भारतीयों द्वारा भेजा गया पैसा, भारतीय बाजार का शानदार प्रदर्शन, AI का भविष्य, और महंगाई को कम करना आर्थिक सर्वे के महत्वपूर्ण बिन्दु रहे हैं।
भारत बनने जा रहा है विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
भारत फिलहाल विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। पिछले 10 वर्षों में भारत ने आर्थिक और वैश्विक स्तर पर काफी तरक्की की है। नरेंद्र मोदी ने भारत की विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। आज भारत विश्व में अपना खुद का स्टैंड ले रहा है, भारत को किसी अन्य देश की जरूरत नहीं है अपने इंटरेस्ट को साधने के लिए। इसी का असर हमारी अर्थव्यवस्था पर भी दिखाई दिया है। अब भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह में है।
महंगाई, बेरोजगारी पर देना होगा ध्यान
मोदी सरकार को देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी पर ध्यान देने की जरूरत है। यही वो मुद्दे थे जिस कारण बीजेपी का विजय रथ 240 पर ही रुक गया। सरकार को इन मुद्दों पर संज्ञान लेना होगा। क्योंकि विपक्ष उन्हें इस मामले में सवालों के घेरे में जरूर लेगी। कल का संसद सत्र काफी दिलचस्प होने वाला है।
Team Profile

- Freelance Journalist
- Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.
Latest entries
Hindi25 June 2025तेंडुलकर-एंडरसन ट्रॉफी: इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट मुकाबला, पाँच टेस्ट मैच की सिरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे
Hindi24 June 2025तेंडुलकर-एंडरसन ट्रॉफी, टेस्ट-1 चौथे दिन भारतीय टीम की वापसी; राहुल और पंत के शतक से भारतीय टीम की मजबूत स्थिति
Hindi23 June 2025तेंदुलकर–एंडरसन ट्रॉफी, टेस्ट–1 तीसरा दिन रहा मिला-जुला; भारतीय गेंदबाज बड़ी लीड का फायदा नहीं उठा पाए
Hindi22 June 2025इज़राइल-ईरान युद्ध में अमेरिका की एंट्री, ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका का बड़ा हमला