विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

0
विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Image Source: Navbharat Times

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 12 मई को विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस को संन्यास की जानकारी दी। विराट के अचानक लिए गए फैसले से पूरा क्रिकेट जगत और उनके फैंस अचंभे में हैं। सभी का मानना है कि विराट अभी 1–2 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। हाल ही में टी–20 वर्ल्ड कप जीतकर विराट ने 20 ओवर फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था, और अब टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के बाद विराट के 50 ओवर फॉर्मेट पर सस्पेंस बना हुआ है।

12 मई को भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कुछ दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब विराट के फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। विराट ने इंग्लैंड टूर से पहले अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको संन्यास की जानकारी दी।

विराट ने पोस्ट में लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरे दिल के साथ जा रहा हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।”

– विराट के संन्यास के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट ने जल्दबाजी की है। टेस्ट क्रिकेट में विराट का कद बाकी फॉर्मेट से कहीं ज्यादा ऊपर था। अभी विराट में काफी क्रिकेट बाकी था, वे टेस्ट क्रिकेट में 1–2 साल और खेल सकते थे। कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम में कम्युनिकेशन गैप की वजह से विराट ने संन्यास लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम में अनबन चल रही है।

शानदार रहा है विराट का टेस्ट करियर

विराट कोहली भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद अगर किसी खिलाड़ी का नाम भारतीय क्रिकेट में चमका है, तो वो विराट कोहली हैं। न सिर्फ भारत बल्कि विराट विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। विराट का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। विराट ने 20 जून 2011 – सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के सामने अपना डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच 3 जनवरी 2025 – सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। 14 साल के लंबे करियर में विराट ने कई यादगार पारियां खेलीं, साथ ही कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए।

चेज़ मास्टर कोहली ने कई ऐतिहासिक रन चेज़ को सफल बनाया और अपनी टीम को जिताया। बतौर कप्तान विराट ने भारतीय टीम का इंटेंट बदला। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया, साथ ही विदेशी धरती पर कई बड़े मुकाबले जीते। विराट की खासियत उनका एग्रेशन था, जो उनकी बल्लेबाज़ी और कप्तानी में दिखाई देता था। 14 साल के खूबसूरत करियर में विराट ने भारत को कई खुशी के पल दिए हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि विराट भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे।

विराट के टेस्ट करियर के स्टैट्स

विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले चंद खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। विराट ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9230 रन बनाए हैं। विराट ने अपने पूरे करियर में 16608 गेंदें खेली हैं। विराट ने अपना सर्वाधिक स्कोर 254 रन वानखेडे स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया। विराट का टेस्ट करियर एवरेज 46.85 रहा, साथ में 55.58 का स्ट्राइक रेट। विराट ने पूरे करियर में 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं। विराट ने अपने करियर में 31 अर्धशतक और 30 शतक बनाए हैं। 7 बार विराट ने 200+ का स्कोर खड़ा किया है। इतने शानदार करियर के बाद विराट न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply