T20 वर्ल्डकप: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सेमी फाइनल में पहुंचने वाली बनी चौथी टीम, पहली बार खेलेगी आईसीसी का सेमी फाइनल

0
image - 2024-06-25T175351.864

Image Credits: NDTV.in

अफगानिस्तान ने आज सुबह खेले गए सुपर आठ के मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों से हराया। इसी जीत के साथ अफगानिस्तान सेमी फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। इससे पहले भारत, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके है। सेमी फाइनल के मुकाबले 27 जून को वेस्टइंडीज के गयाना और तरूबा में खेले जायेंगे। अफगानिस्तान गयाना में अपना मुकाबला साउथ अफ्रीका के सामने खेलेगा। भारत तरुबा में इंग्लैंड से भिड़ेगा। 

अफगानकस्ता ने इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। अफगानिस्तान ने लीग मैच में न्यूज लैंड जैसी बड़ी टीम को हराकर वर्ल्डकप से बाहर कर दिया। फिर सुपर आठ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसे बिग जायंट को हराकर वर्ल्डकप से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बड़ी टीमों को हराने के बाद अफगानिस्तान सेमी फाइनल में जाना डिजर्व करती थी। जो उन्होंने बांग्लादेश को एक कड़े मुकाबले में हराकर सेमी फाइनल का टिकट अपने नाम किया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने धीमी शुरुआत की। कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नही पाया। अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज ने 43 की सदी हुई पारी खेली। राशिद के 19 रन के दमदार फिनिश की मदद से अफगानिस्तान ने 115 रन का टारगेट रखा। मैच में बरसात ने काफी खलल डाला। जिससे मैच का नया टारगेट डीएलएस (DLS) की मदद से बनाया गया। DLS टारगेट 114 रन (19) ओवर रखा गया। अफगानी गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बैटर्स को अपनी गेंदबाजी से बांध कर रखा। सिवाय लिट्टन दास के बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नही बना पाया। लिट्टन दास ने 54 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला पाए। अफगानिस्ता की तरफ से राशिद और नवीन उल हक़ ने 4–4 विकेट लिए। गुलबदन नाईब  और फारूकी ने 1–1 विकेट लिया। अफगानिस्तान ने लो स्कोर डिफेंड किया और सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई।

सेमी फाइनल के लिए तैयार है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान अपना सेमी फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 जून को गयाना में खेलेगा। अफगानिस्तान ने अभी तक काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। अफगानिस्तान के पास बेस्ट बॉलिंग अटैक है। वेस्टइंडीज की पिच अफगानिस्तान को काफी सूट करती है। उनके स्पिनर वर्ल्ड क्लास है, जो लगभग विश्व की हर लीग खेलते है। उन्हें टी20 फॉर्मेट का काफी एक्सपीरियंस भी है। अफगानिस्तान को अपनी बल्लेबाजी पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। गुरबाज के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को भी स्टेप-अप करना होगा जिससे वो फाइनल तक का सफर तय कर पाए।

भारत लेगा 2022 का बदला

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा मैच जीता है। भारत इस वर्ल्डकप अपराजित रहा है। अब भारत का सेमी फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ है। 2022 में इंग्लैंड ने ही भारत को सेमीफाइनल में हराकर टी 20 वर्ल्डकप से बाहर किया था। भारत के पास हिसाब बराबर करने का अच्छा मौका है। भारत की टीम हर तरह से इंग्लैंड से बेहतर दिख रही  है। भारत के पास विश्व कप अपने नाम करने का अच्छा मौका है। उम्मीद है की भारत इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाएगा। भारत का सेमी फाइनल मुकाबला 27 जून को तरुबा में खेला जायेगा। मैच भारतीय समय अनुसार 8 बजे शुरू होगा। 

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply