डबल हेडर स्पेशल में पंजाब के प्रियांश आर्य की आंधी में उड़ी चेन्नई सुपर किंग्स, क्लोज़ एनकाउंटर में लखनऊ ने कोलकाता को हराया

0
डबल हेडर स्पेशल में पंजाब के प्रियांश आर्य की आंधी में उड़ी चेन्नई सुपर किंग्स, क्लोज़ एनकाउंटर में लखनऊ ने कोलकाता को हराया

Image Source: India Daily

8 अप्रैल, आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। क्लोज़ एनकाउंटर में लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हराया। वहीं दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य की शानदार पारी की मदद से पंजाब ने 18 रन से जीत दर्ज की।

मंगलवार, आईपीएल डबल हेडर के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हराया। ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कोलकाता का फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ। लखनऊ के लिए मारक्रम और मार्श की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की। अंत में निकोलस पूरन की जबरदस्त फिनिश से लखनऊ ने कोलकाता के सामने 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए पूरन ने 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 87 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं मार्श ने 81 और मारक्रम ने 47 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए हर्षित राणा ने 2 और रसेल ने 1 विकेट झटका।

239 का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत उसी तरह रही जिस तरह बड़े रन चेज़ में होनी चाहिए। कोलकाता के लिए रहाणे और नारायण ने तेज़ गति से रन बनाए। 13वें ओवर तक कोलकाता रन चेज़ में काफी आगे चल रहा था। पर कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद से रन रेट पर ब्रेक लग गया। अगले सभी खिलाड़ी मोमेंटम को आगे नहीं ले जा पाए और कोलकाता 239 के चेज़ में 4 रन से पीछे रह गया। टीम के लिए रहाणे ने 61, वेंकटेश अय्यर ने 45 और नारायण ने 30 रन की पारी खेली। लखनऊ के लिए आकाशदीप और शार्दूल ने 2–2 विकेट झटके, आवेश, दिग्वेश, बिश्नोई ने 1–1 विकेट लिए।

दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने पंजाब को शुरुआती झटके दिए पर रन गति पर लगाम नहीं लगा पाए। एक तरफ से विकेट गिरते जा रहे थे और दूसरी ओर से एक युवा भारतीय खिलाड़ी प्रियांश आर्य तेज़ गति से रन बना रहे थे। आर्य ने 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से शानदार 103 रन बनाए। अपने शतक की बदौलत आर्य ने अपनी टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। पंजाब ने चेन्नई के सामने 220 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। टीम के लिए आर्य ने 103 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। उनके अलावा शशांक सिंह ने 52 रन और मार्को जैनसेन ने 34 रन बनाए। चेन्नई के सभी गेंदबाज़ों की काफी पिटाई हुई। टीम के लिए खलील और अश्विन ने 2–2 विकेट लिए, वहीं नूर और मुकेश को 1–1 विकेट मिला।

220 का पीछा करने उतरी चेन्नई एक बार फिर अपने बल्लेबाज़ों के इंटेंट के कारण मैच नहीं जीत पाई। 10वें ओवर तक चेन्नई चेज़ में बनी हुई थी पर उसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ रन रेट के पास पहुंच नहीं पाया। टीम के लिए रचित ने 36 रन बनाए, कॉन्वे ने 69, दुबे ने 42, धोनी ने 22 रन की पारी खेली पर टीम को जीत नहीं दिला पाए और चेन्नई 220 के चेज़ में 18 रन से पीछे रह गई। पंजाब के लिए फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए, वहीं ठाकुर और मैक्सवेल ने 1–1 विकेट झटके।

आज आईपीएल का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।


पॉइंट्स टेबल

टीमPWLबेनतीजापॉइंट्सरन रेट
DC33006+1.257
GT43106+1.031
RCB43106+1.015
PBKS43106+0.289
LSG53206+0.078
KKR52304-0.056
RR42204-0.185
MI51402-0.010
CSK51402-0.889
SRH51402-1.629

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply