आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया, हार के बाद लखनऊ हुई एलिमिनेट

0
आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया, हार के बाद लखनऊ हुई एलिमिनेट

Image Source: Times Now Navbharat

19 मई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया। मैच में मिली हार के बाद लखनऊ के प्लेऑफ में जाने के दरवाज़े पूरी तरह बंद हो गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स एलिमिनेट होने वाली पाँचवीं टीम बन गई है। बात मुकाबले की करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ ने 205 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद ने 19वें ओवर में 6 विकेट रहते ही रन चेज़ को सफल बनाया। मैच के हीरो रहे अभिषेक शर्मा जिन्होंने 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 59 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

मंगलवार, लखनऊ में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। एडन मारक्रम और मार्श ने लखनऊ के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ओपनर्स के बीच 63 गेंदों में 115 रन की साझेदारी हुई। ओपनर्स की अच्छी शुरुआत के बाद टीम का मिडल ऑर्डर बिखर गया। पूरन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। टीम के लिए मार्श ने 65[39], मारक्रम ने 61[38], पूरन ने 45[26] रन की पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 205 तक पहुँचाया। हैदराबाद के लिए मलिंगा ने 2 विकेट झटके, वहीं हर्ष, हर्षल, नीतीश ने 1-1 विकेट लिए।

206 का पीछा करने उतरी हैदराबाद को चेज़ में ज़्यादा परेशानी नहीं हुई। हैदराबाद पूरे मैच में ज़रूरी रन रेट से हमेशा आगे ही रही। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 59, ईशान किशन ने 35, क्लासेन ने 47, मेंडिस ने 32 रन की पारी खेली और रन चेज़ को सफल बनाया। हैदराबाद ने 6 विकेट रहते 19वें ओवर में चेज़ को पूरा किया। वहीं लखनऊ के गेंदबाज़ 205 रन को डिफेंड नहीं कर पाए। लखनऊ के लिए दिगवेश राठी ने 2 विकेट लिए, विलियम को 1 विकेट मिला।

आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में भिड़ेंगी।

पॉइंट्स टेबल

 टीम  P   W  L बेनतिजपॉइंट्सरन रेट
GT[Q] 12  9  3  0 18+0.795
RCB[Q] 12  8  3  1 17+0.482
PBKS[Q] 12   8  3  1 17+0.389
MI 12         7  5  0 14+1.156
DC 12  6  5  1 13+0.260
KKR[E] 13  5  6  2 12+0.193
LSG[E] 12  5  7  0 10-0.506
SRH(E) 12  4  7  1  9-1.005
RR[E] 13  3 10  0  6-0.701
CSK(E) 12  3  9  0  6-0.992

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply