भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा कल से शुरू, कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में नए दौर की होगी शुरुआत

0
भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा कल से शुरू, कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में नए दौर की होगी शुरुआत

Image Source: Swadesh

20 जून, कल से भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो रही है। भारत इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। इसी सीरीज़ के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की 2026-27 की साइकल की भी शुरुआत होगी। भारत के लिए इंग्लैंड का दौरा काफी महत्वपूर्ण है। इसी सीरीज़ के साथ भारत के नए दौर की भी शुरुआत होगी। विराट, रोहित और अश्विन के संन्यास के बाद नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम अपना दम दिखाएगी।

लंबे समय के बाद भारतीय टीम अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरेगी। इस सीरीज़ में सबकी नज़र नए कप्तान शुभमन गिल पर होगी, गिल पर कप्तानी का दबाव तो होगा ही, साथ ही उन्हें अपने बल्ले से रन भी बनाने होंगे। वहीं दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल इस सीरीज़ में भारत के लिए X फैक्टर साबित होंगे। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह पाँचों टेस्ट नहीं खेल पाएंगे, देखना दिलचस्प होगा कि टीम उनका इस्तेमाल किस प्रकार करेगी। इस सीज़न में कई नए खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है, जिसमें साई सुदर्शन, अर्शदीप, अभिमन्यु ईश्वरन शामिल हैं, साथ ही करुण नायर की लंबे समय बाद वापसी होने की पूरी संभावना है।

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन कप की शुरुआत होगी। पहले इस सीरीज़ का नाम पटौदी ट्रॉफी था, पर बीसीसीआई और ईसीबी ने पटौदी ट्रॉफी को तेंदुलकर-एंडरसन कप में बदल दिया। पहले टेस्ट में भारतीय टीम अपने नए कप्तान और युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। इसी सीरीज़ के साथ भारत टेस्ट चैम्पियनशिप के नए साइकल का अपना पहला अवे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।

बात पिछले दौरे की करें तो 2021 में भारत ने इंग्लैंड में पाँच टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 2-2 की बराबरी से सीरीज़ ड्रॉ हुई थी। भारत का इंग्लैंड में रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। भारत ने 1932 में सबसे पहले इंग्लैंड का दौरा किया था, तब से भारत 18 बार इंग्लैंड का दौरा कर चुका है, जिसमें से सिर्फ तीन बार ही सीरीज़ अपने नाम कर पाया है। भारत ने 1971, 1986 और 2007 में टेस्ट सीरीज़ में जीत दर्ज की थी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत की युवा टीम इंग्लैंड में देश का झंडा फहरा पाती है या नहीं।

भारत बनाम इंग्लैंड, पूरा शेड्यूल

  • 20 जून – हेडिंग्ले, लीड्स – 03:30 PM IST
  • 02 जुलाई – बर्मिंघम – 03:30 PM IST
  • 10 जुलाई – लॉर्ड्स, लंदन – 03:30 PM IST
  • 23 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर – 03:30 PM IST
  • 31 जुलाई – ओवल, लंदन – 03:30 PM IST

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स [c], जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टॉन्ग, शोएब बशीर।

भारत की संभावित ग्यारह

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल [c], करुण नायर, ऋषभ पंत [wk], रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply