भारत की 7 सर्वदलीय टीमें विदेश रवाना, पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करेंगी

Image Source: Jagran
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें पाकिस्तान में कई आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की और उन्हें तबाह कर दिया। भारत ने शुरुआत से ही स्पष्ट कर दिया था कि उसका हमला पाकिस्तानी आतंकवाद पर है।
भारत ने कभी भी पाकिस्तान आर्मी या पाकिस्तानी जनता पर हमला नहीं किया। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी ठिकाने, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर शामिल थे, जिसमें कई आतंकी मारे गए। रिटेलिएशन में पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती शहरों पर हमला किया, उनका निशाना उन शहरों में भारतीय सेना के एयर बेस थे। पाकिस्तान के हमले को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नष्ट कर दिया, साथ ही जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कुछ महत्वपूर्ण एयर बेस को तबाह कर दिया। पाकिस्तान यह समझ चुका था कि भारत के सामने वह ज़्यादा दिन टिक नहीं पाएगा, इसीलिए पाकिस्तान ने भारत के सामने सीज़फायर की गुहार लगाई, जिसे भारत ने अपनी शर्तों पर स्वीकार किया।
4-5 दिन चले युद्ध और फिर युद्धविराम के बाद पाकिस्तान एक अलग ही प्रोपेगेंडा चला रहा है। जहां पूरी दुनिया भारत के शौर्य और उसके डिफेंस सिस्टम की तारीफ़ कर रही है और 4 दिन चले युद्ध में भारत की जीत बता रही है, वहीं पाकिस्तान अपनी अवाम के सामने भ्रम फैला रहा है। पाकिस्तान ने अपनी अवाम को यही बताया है कि युद्ध में उनकी जीत हुई है, जो सच्चाई से बिल्कुल उलट है।
पाकिस्तान हमेशा से आतंकवादियों का पनाहगार रहा है, फिर चाहे वह ओसामा बिन लादेन हो, हाफिज सईद, या फिर मसूद अज़हर। पाकिस्तान की इस सच्चाई और उनके द्वारा किए गए पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को पूरी दुनिया के सामने रखने, साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर बताने के लिए भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की 7 टीमें विदेश दौरा करेंगी, उनमें से कुछ टीमें आज रवाना भी हो गई हैं।
भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
ग्रुप 1 सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया 1. बैजयंत पांडा, सांसद, बीजेपी [अध्यक्ष] 2. निशिकांत दुबे, सांसद, बीजेपी 3. फांगोन कोन्याक, सांसद, बीजेपी 4. रेखा शर्मा, सांसद, बीजेपी 5. असदुद्दीन ओवैसी, सांसद, एआईएमआईएम 6. सतनाम सिंह संधू, सांसद, नामांकित 7. गुलाम नबी आजाद 8. राजदूत हर्ष श्रृंगला | ग्रुप 2 यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क 1.रविशंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी [अध्यक्ष] 2. डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, सांसद, बीजेपी 3. प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद, शिवसेना (यूबीटी) 4. गुलाम अली खटाना, सांसद, नामांकित 5. डॉ. अमर सिंह, सांसद, आईएनसी 6. समिक भट्टाचार्य, सांसद, बीजेपी 7. एम.जे. अकबर 8. राजदूत पंकज सरन |
ग्रुप 3 इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर 1. संजय कुमार झा, सांसद, जदयू [अध्यक्ष] 2. अपराजिता सारंगी, सांसद, बीजेपी 3. अभिषेक बनर्जी, सांसद, एआईटीसी 4. बृजलाल, सांसद, बीजेपी 5. डॉ. जॉन ब्रिटास, सांसद, सीपीआई (एम) 6. प्रदीप बुरमान, सांसद, बीजेपी 7. हेमंग जोशी, सांसद, बीजेपी 8. सलमान खुर्शीद 9. राजदूत मोहन कुमार | ग्रुप 4 यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन 1. श्रीकांत शिंदे, सांसद, शिवसेना [अध्यक्ष] 2. बांसुरी स्वराज, सांसद, बीजेपी 3. ई.टी. मोहम्मद बशीर, सांसद, आईयूएमएल 4. अतुल गर्ग, सांसद, बीजेपी 5. डॉ. समीत पाठक, सांसद, बीजेपी 6. सुमन कुमारी मिश्रा, सांसद, बीजेपी 7. एस.एस. अहलूवालिया 8. राजदूत सुजान चिनॉय |
ग्रुप 5 अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया 1. डॉ. शशि थरूर, सांसद, आईएनसी [अध्यक्ष] 2. सरफराज अहमद, सांसद, जेएमएम 3. जी.एम. हरीश बालयोगी, सांसद, टीडीपी 4. शशांक मणि त्रिपाठी, सांसद, बीजेपी 5. भुवनेश्वर कालिता, सांसद, बीजेपी 6. मिलिंद मुरली देवड़ा, सांसद, शिवसेना 7. तरंजीत सिंह संधू 8. तेजस्वी सूर्या, सांसद, बीजेपी | ग्रुप 6 स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस 1. कनिमोझी करुणानिधि, सांसद, डीएमके [अध्यक्ष] 2. राजीव राय, सांसद, एसपी 3. मियां अल्ताफ अहमद, सांसद, आईएनसी 4. कैप्टन बृजेश चौटाला, सांसद, बीजेपी 5. प्रेम चंद गुप्ता, सांसद, बीजेपी 6. डॉ. अशोक कुमार मित्तल, सांसद, आप 7. राजदूत मंजीव एस. पुरी 8. राजदूत जावेद अशरफ |
ग्रुप 7 मिश्र, क़तर, अफ़्रीका, दक्षिण अफ़्रीका 1. सुप्रिया सुले, सांसद, एनसीपी (एससीपी) [नेता] 2. राजीव प्रताप रूडी, सांसद, बीजेपी 3. विक्रमजीत सिंह सहाय, सांसद, आप 4. मनीष तिवारी, सांसद, आईएनसी 5. अनुराग सिंह ठाकुर, सांसद, बीजेपी 6. लव श्रीकृष्ण देवरायलु, सांसद, बीजेपी 7. आनंद शर्मा 8. वी. मुरलीधर 9. राजदूत सईद अकबरुद्दीन |
यह डेलिगेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर पेश करेगा और ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाइयों के बारे में विस्तार से बताएगा।
7 टीमों में से कुछ टीमें आज रवाना हो चुकी हैं। बाकी टीमें अलग-अलग समय पर अपने दौरे पर निकलेंगी।
Team Profile

- Freelance Journalist
- Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.
Latest entries
Hindi21 May 2025भारत की 7 सर्वदलीय टीमें विदेश रवाना, पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करेंगी
Sports21 May 2025आईपीएल 2025: राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
Sports20 May 2025आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया, हार के बाद लखनऊ हुई एलिमिनेट
Sports19 May 2025आईपीएल 2025: डबल हेडर मुकाबलों में गुजरात और पंजाब की शानदार जीत, दोनों टीमों ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई