24 February 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय में फ़िल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन

0
65018453690

Image Credits: Ashish Kumar

नई दिल्ली, 14 जून, 2024 – दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में आशीष नेहरा द्वारा निर्देशित फ़िल्म “पिंजरे की तितलियाँ” की स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कल्चरल काउंसिल के अध्यक्ष अनूप लाठर सहित फ़िल्म जगत के कई प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए। उपस्थित गणमान्य जनों में फ़िल्म एक्टर अनिल सैनी, सीनियर एक्टर मोहन कांत, एक्टर राज कुमार दुआ, और एक्टर विकास जी शामिल थे।

इस आयोजन की व्यवस्था मुख्य रूप से रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी, निखिल वारसुर, अजय राज द्विवेदी, सहानुभूति कृष्णन, आशीष, और अमृत द्वारा की गई थी। अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर विकास सिंह ने अंगवस्त्र और पुष्प देकर किया।

प्रोफेसर विकास सिंह, माननीय कल्चर काउंसिल (दिल्ली विश्वविद्यालय) अध्यक्ष अनूप लाठर को अंगवस्त्र और पुष्प प्रदान कर स्वागत करते हुए।

देह व्यापार पर आधारित इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और डिपार्टमेंट के छात्र और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने बड़े ध्यान से फ़िल्म देखी और इसपर अपने विचार साझा किए। स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म के कास्ट और क्रू ने फ़िल्म पर चर्चा की, जिसमें फ़िल्म मेकिंग में आने वाली चुनौतियों, पैरेलल सिनेमा की प्रासंगिकता और महत्व जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ।

माननीय कल्चर काउंसिल अध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देगा।

Team Profile

Digital Desk NIO
Digital Desk NIO

Leave a Reply