दिल्ली विश्वविद्यालय में फ़िल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन

Image Credits: Ashish Kumar
नई दिल्ली, 14 जून, 2024 – दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में आशीष नेहरा द्वारा निर्देशित फ़िल्म “पिंजरे की तितलियाँ” की स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कल्चरल काउंसिल के अध्यक्ष अनूप लाठर सहित फ़िल्म जगत के कई प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए। उपस्थित गणमान्य जनों में फ़िल्म एक्टर अनिल सैनी, सीनियर एक्टर मोहन कांत, एक्टर राज कुमार दुआ, और एक्टर विकास जी शामिल थे।
इस आयोजन की व्यवस्था मुख्य रूप से रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी, निखिल वारसुर, अजय राज द्विवेदी, सहानुभूति कृष्णन, आशीष, और अमृत द्वारा की गई थी। अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर विकास सिंह ने अंगवस्त्र और पुष्प देकर किया।

देह व्यापार पर आधारित इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और डिपार्टमेंट के छात्र और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने बड़े ध्यान से फ़िल्म देखी और इसपर अपने विचार साझा किए। स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म के कास्ट और क्रू ने फ़िल्म पर चर्चा की, जिसमें फ़िल्म मेकिंग में आने वाली चुनौतियों, पैरेलल सिनेमा की प्रासंगिकता और महत्व जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ।
माननीय कल्चर काउंसिल अध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देगा।
Team Profile

Latest entries
Crime28 July 2025रीवा ज़मीन घोटाला: फर्जीवाड़े से ज़मीन हड़पने का मामला, तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
News9 July 2025जस्टिस वर्मा विवाद: आग, नोट और इम्पीचमेंट! करप्शन या साज़िश?
Hindi8 July 2025पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता शाहनवाज़ आलम का भावुक बयान— “वो व्यक्ति नहीं, विचार नहीं, एक यात्रा थे”
English3 July 2025Shubman Gill Historic Double Century Powers India to 564/7 at Edgbaston