दिल्ली विश्वविद्यालय में फ़िल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली, 14 जून, 2024 – दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में आशीष नेहरा द्वारा निर्देशित फ़िल्म “पिंजरे की तितलियाँ” की स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कल्चरल काउंसिल के अध्यक्ष अनूप लाठर सहित फ़िल्म जगत के कई प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए। उपस्थित गणमान्य जनों में फ़िल्म एक्टर अनिल सैनी, सीनियर एक्टर मोहन कांत, एक्टर राज कुमार दुआ, और एक्टर विकास जी शामिल थे।
इस आयोजन की व्यवस्था मुख्य रूप से रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी, निखिल वारसुर, अजय राज द्विवेदी, सहानुभूति कृष्णन, आशीष, और अमृत द्वारा की गई थी। अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर विकास सिंह ने अंगवस्त्र और पुष्प देकर किया।
देह व्यापार पर आधारित इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और डिपार्टमेंट के छात्र और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने बड़े ध्यान से फ़िल्म देखी और इसपर अपने विचार साझा किए। स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म के कास्ट और क्रू ने फ़िल्म पर चर्चा की, जिसमें फ़िल्म मेकिंग में आने वाली चुनौतियों, पैरेलल सिनेमा की प्रासंगिकता और महत्व जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ।
माननीय कल्चर काउंसिल अध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देगा।
Team Profile
Latest entries
- Article14 December 2024How to Fact-Check Viral Posts and Videos
- Government Jobs21 November 2024RPSC Rajasthan Police Sub Inspector Telecom Recruitment 2024: Apply Online for 98 Posts
- English19 October 2024India Identifies Canadian Border Officer in Terror Case, Escalating Diplomatic Tensions
- Education14 June 2024दिल्ली विश्वविद्यालय में फ़िल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन