24 February 2025

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में फिर हुआ आतंकी हमला 

0
36010718078

Image Credits: Moneycontrol Hindi

जम्मूकश्मीर के डोडा जिले में आज फिर एक आतंकी हमला हुआ। आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के 6 जवान शाहिद हुए। आतंकवादियों के साथ शूटआउट में एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए है। पिछले एक महीने में जम्मू के कई इलाकों में आतंकी हमले हो चुके है। आंकड़ों के हिसाब से 2024 मे 29 के लगभग आतंकी हमले हो चुके है। आतंकियों की तरफ से जम्मू रीजन को निशान बनाया जा रहा है। सभी अटैक जम्मू के इलाकों मे हुए है।  

कुछ समय से जम्मू में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा ही है। सभी हमले जम्मू के इलाकों मे किए जा रहे है। अलग-अलग आतंकी संघठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। जम्मू के कई इलाकों में सेना के जवानों को निशान बनाया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की कश्मीर मे आतंकियों को खदेड़ने के बाद, आतंकियों का नया ठिकाना जम्मू बन गया है। आतंकियों को जम्मू में रहने वाले लोकल रहवासियों का संरक्षण प्राप्त है। सेना के सूत्रों ने बताया की कुछ लोकल रहवासी आतंकियों को सीमा पर करवाते है, ओर हमलों में उनकी मदद करते है।   

जम्मूकश्मीर में हुए हमले –  

  • 11 अगस्त 2022 को रजौरी के दरहाल हमले में 5 जवान शाहिद हुए।  
  • 20 अप्रैल 2023 मैंढ़र में हुए हमले में 5 जवान शाहिद।
  • 5 मई 2023 मे कांडी में हुए ब्लास्ट में पेरा कमांडो शाहिद हुए।  
  • 22 नवंबर में रजौरी के धर्मशाला में हमला।  
  • 21 दिसम्बर 2023 पुंछ में आतंकी हमला।  
  • 28 अप्रैल 2024 ऊधमपुर में हमला।  
  • 4 मई 2024 पुंछ के सुनार्कोट में हमला।  
  • 9 जून 2024 वैष्णो देवी जा रही यात्री बस पर हमला।  
  • 11 जून कठुआ में मुठभेड़।  
  • 12 जून 2024 सेना अस्थाई बेस पर हमला।  
  • 26 जून डोडा में तीन आतंकियों को मार गिराया।  
  • 8 जुलाई कठुआ में आतंकी हमला।  

370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकी हमलों का खास ध्यान रखा गया। इसी वजह से आतंकी जम्मू में ऐक्टिव हो गए। कश्मीर में सख्ती के बाद जम्मू को टारगेट बनाया जा रहा है।  

जम्मू में हो रहे हमलों की वजह से विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा।

जबसे जम्मू कश्मीर मे हमले हो रहे है। विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष का कहना है की नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकी हमलों से निपटने मे असमर्थ रही है। प्रधानमंत्री ने अभी तक सेना प्रमुखों से मुलाकात नहीं की है। हमारे जवान मारे जा रहे है, और सरकार किसी भी तरह का फैसला लेने मे असमर्थ दिखाई दे रहे है। आतंकियों के सामने मोदी सरकार कमजोर दिखाई दे रही है।

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply