24 February 2025

ओलिंपिक में मिले भारत को दो बड़े झटके; विनेस हुई अयोग्य घोषित वहीं मीरा बाई नहीं दिला पाई मेडल

0
39618464533

Image Credits: TV9 Bharatvarsh

पेरिस ओलिंपिक 2024, 07 अगस्त भारत के लिए अच्छी खबर नहीं लाया। भारत की रेसलर विनेस फोगाट 50 किलोवर्ग फ्री स्टाइल मे 100 ग्राम वेट ऊपर होने की वजह से अयोग्य घोषित हुई। विनेस फोगाट ने जबरदस्त कुश्ती दिखाकर 50 किलोवर्ग के फाइनल मे अपनी जगह बनाई थी। कल उनका फाइनल होना था, और सुबह वजन नापने की प्रक्रिया मे विनेस को 100 ग्राम वजन ऊपर होने की वजह से अयोग्य घोसीत किया गया। खबर बाहर आते ही पूरा देश एक तरह के शोक मे था। पूरा देश गोल्ड की उम्मीद में था। विनेस जिस तरह के फॉर्म मे थी उसे ध्यान में रखते हुए पूरे भारत को गोल्ड नजर आ रहा था। पर इस तरह 100 ग्राम वेट ऊपर होने के कारण अयोग्य घोसीत होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। विनेस के 100 ग्राम वजन बढ़ने पर काफी कयास लगाए जा रहे थे। देश मे राजनैतिक पार्टिया किसी तरह की साजिश की तरफ इशारा कर रही थी।

भारतीय ओलिंपिक अध्यक्ष पिटी उषा ने इस विषय पर अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा “विनेस फोगाट का अयोग्य घोषित होना पूरे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। 06 अगस्त को हुए विनेस के सभी ईवेंट से पहले उनका वजन नापा गया था तब उनका वजन 49.9 किलोग्राम था। उसके बाद विनेस ने तीन ईवेंट खेले जिसमे राउन्ड ऑफ 16, 8, 4 शामिल थे सभी खेलों मे विनेस ने जीत हासिल की और फाइनल मे जगह बनाई। तीन फाइट लड़ने के लिए रेसलर को एनर्जी की जरूरत होती है जिस वजह से विनेस ने अपनी डाइट ली, पनि पिया। शाम तक उनका 2.50 किलोग्राम बढ़ गया। विनेस और उनके पूरे सपोर्ट स्टाफ ने रात भर प्रयास किया ताकि वजन कम हो जाए। विनेस रात भर स्किपिंग करती रही, उनके बाल काटे गए उनकी ड्रेस को छाटा गया जिससे थोड़ा बहुत वजन घट जाए। पर अगले दिन के वैंग टेस्ट मे 100 ग्राम अधिक पाया गया और विनेस  अयोग्य घोषित हुई। भारतीय ओलिंपिक समिति ने राष्टीय ओलिंपिक कमेटी को अपनी कॉम्प्लैन दर्ज करवा दी है।”

विनेस ने ओलिंपिक बोर्ड से की अपील-

07 अगस्त को काफी प्रयासों के बाद भी जब विनेस का वजन कम नहीं हुआ और उन्हें अयोग्य घोसीत किया गया। वजन कम करने के प्रयास मे विनेस अपने शरीर को काफी कष्ट दिया, उस वजह से उनके शरीर में पानी की कमी हो गई। उसी वक्त उन्हें ओलिंपिक मेडिकल केयर में ले जाया गया। जब उनकी तबीयत स्थिर हुई, तब खबर आई की उन्होंने ओलिंपिक बोर्ड को अपील की है की उन्हे फाइनल मैच खेलने का मोका दिया जाए, या मुझे दूसरे स्थान के लिए जॉइन्ट विनर बनाया जाए। और उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए। बोर्ड ने उनकी फाइनल खेलने की मांग को खारिज कर दिया गया, और उनकी दूसरी मांग पर आज निर्णय लिया जाएगा। 

विनेस ने लिया कुश्ती से सन्यास-

जो भी विनेस के साथ हुआ उसके बाद वे काफी हताश निराश हो गई है। उन्होंने जीवन मे काफी कुछ सहा है। पर ओलिंपिक में मेडल के इतना करीब आने के बाद वो आपसे दूर हो जाए वो भी बिना खेले इससे ज्यादा पीड़ा देने वाला कुछ नहीं। विनेस ने कुश्ती से सन्यास लेते हुए X पर लिखा “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏”

मीरा बाई चानु मेडल लाने में रही असफल-

07 अगस्त को हुए वेट लिफ्टिंग ईवेंट मे मेडल की दावेदार भारतीय खिलाड़ी मीरा बाई चानु 46 किलोग्राम वर्ग मे चौथे स्थान पर रही। मीरा बाई चानु ने स्नेच 88 किलो का भार उठाया और क्लीन और जर्क मे 111 किलो भार उठाया। उनका कुल भार 199 किलो रहा। मीरा बाई ने क्लीन और जर्क मे अपना आखिरी अटेम्पट 114 किलोग्राम उठाने की कोशिस की पर वो उस भार को उठाने मे असमर्थ रही और चौथे स्थान पर खत्म किया। मीरा बाई हाल ही मे अपनी चोट और सर्जरी से वापसी कर रही थी।

भारत के 08 अगस्त के ईवेंट

गोल्फ

  • वुमेन सिंगल राउन्ड 2 डी. डगर 12.30 pm

हॉकी

  • मेंस ब्रॉनज़ मेडल मैच भारत बनाम स्पेन 5.30 pm

एथलेटिक्स

  • जेवलीन थ्रो फाइनल नीरज चौपरा 11.55 pm
  • रिपचेज़ हीट 1 वुमेन 100 m हार्डल जे. यररजी 2.05 pm

रेसलिंग

  • वुमेन फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम राउन्ड ऑफ 16 ऐ. मालिक 2.58 pm
  • मेंस फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम राउन्ड ऑफ 16 ऐ. सेहरावत 2.58 pm

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply