एशिया कप 2023: हाईब्रिड मोड में होगा आयोजित, पाकिस्तान करेगा मेजबानी

0

Asia Cup 2023

आगामी एशिया कप (पुरुष) 2023 कि मेजबानी पाकिस्तान के द्वारा किया जाना था। लेकिन इसका आयोजन हाईब्रिड मोड में किया जा रहा है । एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा मैच शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह एक एकदिवसीय 50 – 50 ओवर श्रेणी के क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।  कुल 13 मैच खेले जायेंगे, जिनमे कुल 6 प्रतिभागी टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है। टूर्नामेंट का पहला मैच 31 अगस्त 2023 को भारत vs पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा और फाइनल मैच 17 सितम्बर 2023 को श्रीलंका में होगी।

एशिया कप (पुरुष) 2023 की दिलचस्प बात यह है की इसका आयोजन हाईब्रिड मोड में किया जा रहा हैl जहां पाकिस्तान इस लीग के का मेज़बानी करते हुए, सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे बाकी 9 मैच श्रीलंका में होंगे।

आपको बताते चले  भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनैतिक विवादो  के मद्देनजर काउंसिल ने दोनो देश के क्रिकेट बोर्ड से सुझाव मांगा था, जिसमे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तरफ से हाईब्रिड मोड का प्रस्ताव रखा गया, जिसे ACC ने स्वीकार किया था। और 4 मैच आयोजन पाकिस्तान बाकी 9 का श्रीलंका में होगी इसकी मंजूरी दी है।

एशिया कप 2023 में  कुल 13 मैच होंगे, जिसे 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। काउंसिल द्वारा जारी शेड्यूल शामिल टीमों को दो ग्रुप में बाटा है। जिसमे ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान व नेपाल है, वहीं ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।

प्रत्येक ग्रुप दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करेंगे। सुपर फोर यानी चार टीमें जो आपसी मुकाबले कर फाइनल के लिए जगह बनायेगे।

आखिरी मैच श्रीलंका में 17 सितंबर को खेला जाएगा, जहां भारत 8 वीं बार ये खिताब अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगा, वहीं पिछले साल के विजेता श्रीलंका जीत दोहराने का प्रयास करेगा।

एशिया कप के इतिहास

एशियन क्रिकेट काउंसिल का गठन 1983 में हुआ था। जिसके एक साल बाद 1984 में एशिया कप के पहला संस्करण UAE के शारजाह में आयोजित किया गया था। एशिया कप खेले जाने एवं एशियन क्रिकेट काउंसिल के गठन का लक्ष्य खेल के माध्यम से  क्षेत्रीय पारस्परिक संबंध व सहयोग को मजबूत करना।

एशिया कप का खिताब किसके पास कितने

देशसंख्यावर्ष
भारत71984, 1988, 1991,
1995, 2010, 2016,
2018
श्रीलंका61986, 1997, 2004,
2008, 2014, 2022
पाकिस्तान22000, 2012

इस साल एशिया कप के 16वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

-रवि शंकर कुमार

Team Profile

Ravi Shankar Kumar
Ravi Shankar KumarFreelance Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *