आईपीएल 2025: डबल हेडर मुकाबले में कोलकाता और पंजाब ने मारी बाजी

0
आईपीएल 2025: डबल हेडर मुकाबले में कोलकाता और पंजाब ने मारी बाजी

Image Source: NDTV

4 मई रविवार, आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने 1 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नाइट्स ने 206 रन का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान 205 रन ही बना पाई। वहीं, दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने बोर्ड पर 236 का पहाड़ खड़ा किया, जवाब में लखनऊ 199 रन पर सिमट गई और पंजाब ने 36 रन से जीत दर्ज की।

कोलकाता ने जीत के बाद टूर्नामेंट को अपने लिए ज़िंदा रखा है, वहीं पंजाब ने जीत के बाद प्लेऑफ की दहलीज़ पर अपना पहला कदम रख दिया है।

पहला मुकाबला –
ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया। टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। कोलकाता के लिए सभी बल्लेबाज़ों ने मिला-जुला योगदान दिया और अपनी टीम को 206 के स्कोर तक पहुंचाया। टीम के लिए गुरबाज़ ने 35, रहाणे ने 30, रघुवंशी ने 44, रसेल ने 54 और रिंकू ने 19 रन की पारी खेली। रसेल की 6 छक्कों और 4 चौकों की 54 रन की पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिया गया। राजस्थान के लिए आर्चर, युद्धवीर, तीक्ष्ण और पराग को 1-1 विकेट मिला।

207 का पीछा करने उतरी राजस्थान के टॉप ऑर्डर ने कोलकाता के सामने सरेंडर कर दिया। टीम को कप्तान रियान पराग और लोअर ऑर्डर ने संभाला। पराग ने 8 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 95 रन की शानदार पारी खेली। वहीं हेटमायर ने 29, शिवम ने 25 और आर्चर ने 12 रन की पारी खेली, पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। आखिरी ओवर के रोमांच में कोलकाता ने बाज़ी मारी और 1 रन से जीत दर्ज की। कोलकाता के लिए मोइन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, वहीं वैभव को 1 विकेट मिला।

दूसरा मुकाबला –
डबल हेडर का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरे पंजाब के खिलाड़ियों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। मैच के हीरो रहे प्रभसीमरण, जिन्होंने 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। वहीं जोश इंग्लिश ने 30, श्रेयस अय्यर ने 45, वढेरा ने 16, शशांक सिंह ने 33 और स्टोइनिस ने 15 रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 236 के पहाड़ तक पहुंचाया। लखनऊ के लिए आकाश सिंह, दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट लिए, वहीं प्रिंस ने 1 विकेट लिया।

237 के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम के टॉप ऑर्डर ने पंजाब के सामने सरेंडर कर दिया। वहीं कप्तान पंत का फ्लॉप शो जारी रहा। टीम के लिए लोअर ऑर्डर ने कुछ रन जोड़े, पर टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ की टीम 199 रन पर सिमट गई और 37 रन से पीछे रह गई। टीम के लिए आयुष बडोनी ने 74 रन, अब्दुल समद ने 45, आवेश खान ने 19 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप ने 3 विकेट लिए, ओमरजई को 2 विकेट मिले, वहीं जेनशन और चहल ने 1-1 विकेट लिया।

आज आईपीएल का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।


पॉइंट्स टेबल

टीमPWLNRपॉइंट्सरन रेट
RCB1183016+0.482
PBKS1173115+0.376
MI1174014+1.274
GT1073014+0.867
DC1064012+0.362
KKR1155111+0.249
LSG1156010-0.469
RR(E)123906-0.718
SRH103706-1.192
CSK(E)112904-1.117

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply