23 February 2025

आईपीएल 2024 में बन रहे है 250 से ऊपर के स्कोर, क्या गिरा है गेंदबाज़ी का स्तर या पिच ने गेंदबाजों को गेम से बाहर निकल दिया?

0
89926986782

Image Source: India Today

आईपीएल 2024 में अब तक रनों का अंबार बनाया गया है, इस सीज़न बड़े स्कोर की रफ़्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। कल आईपीएल के दो मैच हुए जिसमे से पहला मैच मुंबई बनाम दिल्ली के बीच खेला गया इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का पहाड़ खड़ा करा और 10 रनों से मैच जीता ।अब तक आईपीएल में 250 से उपर के 8 स्कोर बनाए गए है जिसमे हाईएस्ट स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है जो उन्होंने RCB के खिलाफ 287 रन का बनाया था।इस तरह के स्कोर गेंदबाज़ी के स्तर पर सवाल उठाते है , लेकिन क्या वाकई गेंदबाज़ी का स्तर नीचे गिरा है या ऐसी पिच बनाई जा रही है जो बल्लेबाज़ी को मदद करती है और गेंदबाजों को गेम से बाहर निकाल देती है।

जैसे जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे क्रिकेट का स्तर भी बढ़ता जा रहा है । मॉडर्न क्रिकेट ने गेम को बड़ा दिलचस्ब बना दिया है, खास कर T20 फॉर्मेट जहा हर बार रिकॉर्ड ब्रेकिंग इनिंग खेली जा रही है।आईपीएल 2024 में अब तक 8 बार 250 से ऊपर के स्कोर बने है। कई गेंदबाजों ने ये कहा है की इस बार हर वेन्यू पर बल्लेबाज़ी को मदद करने वाली  पिच बनाई जा रही है, बड़े स्कोर लगे इस कारण पिच को बिलकुल सपाट बनाया जाता है जिस पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती न स्विंग, न स्पिन, और न ही सीम, पिच के सपाट होने से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, पिच की वजह से गेंद में कोई हरकत नहीं होती जिससे बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है। ऐसी पिच बनाने से  हम  गेंदबाजों की स्किल खत्म कर रहे है।

आज हर गेंदबाज बल्लेबाज के शॉट से बचने के लिए गेंद फेंकते है न की बल्लेबाज को आउट करने के लिए। इस तरह की पिच पर गेंदबाज ना अपना एवरेज अच्छा बना पाते है और ना ही अपने स्ट्राइक रेट को अच्छा कर पाते है। इसका इफेक्ट सिर्फ आईपीएल में नहीं बल्कि आईपीएल के बाद इंडियन क्रिकेट में भी देखने मिलेगा। इससे हम अच्छे क्वालिटी बॉलर नहीं प्रोड्यूस कर पाएंगे।

आईपीएल इंडियन क्रिकेटिंग टैलेंट को फर्निश करने का काम करता है लेकिन इस बार ऐसे किसी भी गेंदबाज ने अभी तक प्रभावित नही किया हैं। बल्कि जो गेंदबाज इंडियन  इंटरनेशनल टीम में है उनका भी प्रदर्शन नीचे गिरा है। हम पूरी तरह पिच को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते लेकिन फिर भी सपाट पिच की वजह से गेंदबाजों के परफॉर्मेंस पर काफी ज्यादा असर पड़ा है। बीसीसीआई और स्टेट एसोसिएशन को अपनी पिंचो पर थोड़ा काम करना चाहिए। कंपीटिटिव क्रिकेट करवाने के लिए ऐसी पिच बनाई जाए जिसमे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो के लिए बराबर की मदद हो ताकि हर खिलाड़ी अपनी स्किल के जरिए अच्छा परफॉर्मेंस करे।

इंपैक्ट प्लेयर रूल से भी पड़ा है काफी असर

आईपीएल के पिछले सीजन में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट रूल इंट्रोड्यूस किया गया था। इम्पैक्ट रूल के अनुसार हर टीम के पास एक एक्स्ट्रा प्लेयर को खिलाने की आज़ादी होती है। अब टीम 11 खिलाड़ियों के साथ उतरती है और जरूरत पड़ने पर अपने 11 खिलाड़ियों में से एक को इम्पैक्ट प्लेयर से सब्स्टीट्यूट कर लेते है। इस इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट रूल से हर टीम को 1 बल्लेबाज और 1 गेंदबाज एक्स्ट्रा मिलता है। इसी एक्स्ट्रा खिलाड़ी होने से अब हर टीम के खेलने का नजरिया बदल गया है।

अब टीमें पॉवर प्ले में ही रिस्क टेकिंग क्रिकेट खेलती है । वे आते ही धमाकेदार शुरुआत करते है, हर बाल पर शॉट खेलते है और बाउंड्री लगाने को प्राथमिकता देते है। क्योंकि उन्हें पता है की टीम के पास एक्स्ट्रा बल्लेबाज है, इसी कारण  इस सीजन में  250 से अधिक रन बने है। एक्स्ट्रा प्लेयर के होने से टीम फियरलेस क्रिकेट खेल रही है और रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्कोर बना रही है।

 आज 28 April संडे स्पेशल डबल हेडर है। बेंगलुरु बनाम गुजरात और दूसरा मैच चेन्नई बनाम हैदराबाद। हैदराबाद वही टीम है जिसने इस सीजन सबसे अधिक बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है देखना होगा क्या हैदराबाद आज भी बड़ा स्कोर बनाने में सफल होंगे या चेन्नई उन्हें रोकेगी।

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply