पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे में 8 की मौत, 25 घायल: टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरीं

0
image - 2024-06-17T160610.549

Image Credit: ETV Bharat

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी ने सियालदा जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टकराव से कंचनजंगा की कई बोगियां पटरी से नीचे उतर गई। हादसे में 8 लोगो की मौत और 25 लोगो के घायल होने की खबर है। बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच कर परिस्थिति को अपने नियंत्रण में लिया।

दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने कहा कि इस दुर्घटना में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। ये टक्कर सोमवार सुबह नौ बजे के आसपास उस समय हुई, जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी। इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं। प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा। एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें गैस कटर की मदद से डिब्बों को काट रही है ताकि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके। 

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए है। वह बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दुर्घटनास्थल बागडोरा एयरलॉर्ट से 40 किलोमीटर दूर है।

ट्रेन हादसे के बाद पीड़ितो के लिए राहत राशि की घोषणा-

प्रधान मंत्री कार्यालय से हादसे में पीड़ित लोगो के लिए राहत राशि की घोषणा की है। मृतक परिजनों को 2 लाख एवम घायलों को 50 हजार रुपए को राहत राशि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा कि “पश्चिम बंगाल की रेल दुर्घटना दुखद है. अपने प्रियजनों को खो चुके के प्रति संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मैंने अधिकारियों से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है। पीड़ितों की मदद के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।” 

अमित शाह ने कहा कि “पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”

हादसे के बाद विपक्ष के बयान-

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुई ट्रेन दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत का समाचार दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना है। भारतीय रेल में यात्रियों की सुरक्षा और सफर अब चिंता का विषय होता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि राहत एवं बचाव कार्य में हरसंभव सहयोग करें।”

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में लगातार हो रहे रेल हादसों का जिम्मेदार कौन है? 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि “दार्जिलिंग जिले में ट्रेन हादसे की खबर से सकते में हूं। खबर है कि कंजनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।”

Team Profile

Himanshu Sangliya
Himanshu SangliyaFreelance Journalist
Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.

Leave a Reply