आईपीएल 2024 : खराब अंपायरिंग पर फिर छिड़ी बहस

Image Source: India.com
आईपीएल में धमाकेदार मुकाबले तो देखने मिल ही रहे है साथ में अंपायर की गड़बड़ भी देखने मिल रही है। कल दिल्ली बनाम राजस्थान का मुकाबला था जिसमें थर्ड अंपायर ने एक ऐसा फैसला दिया जिससे मैच का पूरा रुख बदल गया और अंपायर का फैसला विवादों में फंस गया, इससे पहले भी कई फैसलों पर सवाल उठाए गए है। एक पक्ष फैसले को सही मानता है और एक पक्ष उसे गलत।
दिल्ली बनाम राजस्थान का कल का मुकाबला सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। बता दे की कल राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की जवाब में दिल्ली ने मैकगर्क और स्टब्स की पारी की मदद से राजस्थान को 221 का टारगेट दिया। राजस्थान ने शुरुआत में अपने ओपनर्स को खो दिया लेकिन संजू सैमसन ने पारी को संभाला। संजू सैमसन अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे, और लगभग पूरे मैच को राजस्थान की तरफ मोड़ लिया था।
16वे ओवर की 4थी गेंद पर संजू ने एक सिक्स अटेम्ट किया जो बाउंड्री के बिलकुल पास में था वहां पर होप ने उस कैच को पकड़ा लेकिन देखने में ऐसा लग रहा था की फील्डर का पैर बाउंड्री को टच कर रहा था, थर्ड अंपायर ने उस कैच को रिव्यू किया और फैसला बल्लेबाज के खिलाफ दिया। इस फैसले ने पूरे मैच के समीकरण को बदल दिया संजू के आउट होते ही राजस्थान पर दबाव आया और राजस्थान चेज नहीं कर पाई और उस मैच को दिल्ली ने 20 रन से जीता। अगर अंपायर का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में आता तो शायद इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था,गलत फैसले के बाद संजू अंपायर से बहस करते दिखाई दिए।
अंपायर के फैसले की हर जगह आलोचना हो रही है। बता दे की थर्ड अंपायर ने उस कैच के केवल 2 ही रिप्ले देख कर तुरंत सैमसन को आउट दिया, जबकि टीवी रिप्ले पर दिखाई दे रहा था की फील्डर का पैर बाउंड्री पर टच हुआ था। जब इस तरह के कन्फ्यूजिंग रिप्ले दिखाई देते है तो थर्ड अंपायर हमेशा 4 से 5 एंगल से एक क्लियर इमेज देखते है तब जाकर किसी नतीजे पर पहुंचते है। थर्ड अंपायर ने कैच को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाया बल्कि एक – दो रिप्ले देखने के बाद ही फैसला दे दिया।

बात यहां खत्म नहीं हो जाति इसी मैच में एक बार और अंपायर के फैसले पर सवाल उठे, जब राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में तेज गेंदबाज़ रसिख सलाम डार की एक गेंद रोवमैन पॉवेल को ऑफ साइड के बाहर फेंकी थी। जिसे पॉवेल नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद बल्लेबाज ने वाइड के लिए रिव्यू लिया था। लेकिन थर्ड अंपायर ने चेक करने के बाद गेंद को वाइड करार नहीं दिया। लेकिन टीवी रिप्ले में देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्लेबाज के पहुंच से काफी बाहर है। इसे वाइड दिया जाना चाहिए था। ऐसे में एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर सवाल खडे़ हो गए हैं।
मैच के बाद हर जगह से अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आई एक पक्ष अंपायर के फैसले को सही मानता है और एक पक्ष उसे गलत, नवजोत सिंह सिद्धू ने X पर लिखा “दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं। टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हज़म करना मुमकिन नहीं।@IamSanjuSamson was clearly NOT OUT – The fielder’s foot touched the boundary line twice!!”
वहीं, टीम के कोच संगकारा ने भी इसपर रिएक्ट किया है। कोच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह रीप्ले और एंगल पर निर्भर करता है। कभी-कभी, आपको लगता है कि पैर छू गया। तीसरे अंपायर के लिए यह निर्णय लेना मुश्किल था। खेल एक महत्वपूर्ण चरण में था, लेकिन ऐसा हुआ। हमारे पास अलग-अलग दृष्टिकोण हैं, लेकिन दिन के अंत में, आपको तीसरे अंपायर द्वारा लिए गए निर्णय पर कायम रहना चाहिए, भले ही हमारी राय इस पर अलग हो। बेशक, हम इसे अंपायरों के साथ साझा करेंगे, लेकिन मुझे लगा कि इसके बावजूद, हमें खेल को अपने नाम करना चाहिए था. दिल्ली ने अच्छा खेला।”
ये पहली बार नहीं की अंपायर के फैसले पर विवाद हुआ हो इसी सीजन बैंगलोर बनाम कोलकाता के मैच में भी विराट कोहली को हर्षित राणा द्वारा डाली गई बीमर बाउंसर पर आउट दिया गया, टीवी रिप्ले में देखने से साफ नजर आ रहा था की वो नो बॉल है पर थर्ड अंपायर ने उसे आउट करार दिया। उस फैसले पर भी विवाद हुआ था।
Team Profile

- Freelance Journalist
- Himanshu Sangliya, holding a degree in Journalism at the graduation level and a postgraduate degree in Economics, is characterized by a strong work ethic and a persistent eagerness to acquire new skills. Journalism holds a special place in his heart, and he envisions his future flourishing within this dynamic field.
Latest entries
News10 March 2025चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को पछाड़ा, भारत बना ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’
News6 March 2025चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अफ्रीका को दी मात, 9 मार्च को होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल
News5 March 2025चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट के आगे बेबस हुए कंगारू, ‘चेज़ मास्टर’ ने किया ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट, भारत पहुँचा फाइनल में
News3 March 2025चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने जीता अपना आखिरी लीग मुकाबला, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत